#SonaMohapatra #SonaMohapatraBEACHLOOK #SonaMohapatraTroll
बॉलीवुड सिंगर सोना मोहापात्रा कई दिनों से अनु मलिक पर मीटू के द्वारा आरोप लगाने के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस साल अनु मलिक इंडियन आइडल सीजन 11 को जज कर रहे रथे तभी सोना ने फिर से उनके ऊपर सवाल उठाना शुरू कर दिया और वो सवालो का सिलसिला तब तक जारी रखा जब तक अनु मलिक को शो से बाहर नहीं निकाला गया , बता दें अनु मलिक शो से बाहर हो चुके है उनकी जगह शो पर हिमेश रेशमिया आ चुके है | अब अनु मलिक के बाद सोना मोहापात्रा अपनी एक तस्वीर के कारण चर्चा में आ गई हैं। सोना ने अपनी एक ब्लैक मोनोकनी में तस्वीर शेयर की थी, जिस पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है..